Type Here to Get Search Results !

कोरोना वायरस से बचाव के तरीके प्रतिदिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करें -राज्य मंत्री श्री परमार

जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न


     कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम एवं बचाव के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए सभी शासकीय एवं अशासकीय जागरूक नागरिक सोशल मीडिया पर एक एक पोस्ट डाले। यह बात स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) व सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने आज शाजापुर में आयोजित हुई जिला स्तरीय जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री नरेन्द्र बैस, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री क्षितिज भट्ट, उपाध्यक्ष श्री मनोहर विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीशा सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. प्रजापति, सीएमएचओ डॉ. प्रकाशविष्णु फुलम्ब्रीकर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री एस.एल. सोलंकी व शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट श्री विक्रम सिंह, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, जनअभियान के श्री देवेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे।
      बैठक में राज्यमंत्री श्री परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन का अनिवार्य तौर पर पालन करवाए। गाईडलाईन के संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करें। इससे जनसामान्य में संदेश जाएगा और वे सावधानी रखेंगे। साथ ही उनमें कोरोना वायरस से लड़ने का संबल भी पैदा होगा और निराशा नहीं फैलेगी। पॉजिटिव आने वाले मरीजो के साथ-साथ निगेटिव आए व्यक्तियों को भी सूचना देने की व्यवस्था करें। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनअभियान परिषद के कार्यकर्ता शहर एवं ग्रामों में अपनी सेवाएं दे। जन जागरूकता के लिए अभियान में जनता का जुड़ाव होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सारे कामों को छोड़ कर सबसे पहले कोरोना वायरस से निपटना होगा। उन्होंने कहा कि अनलॉक के दौरान युवा वर्ग ज्यादा प्रभावित हो रहा है, इसलिए जरूरी है कि उन्हें इस महामारी के प्रति जागरूक किया जाए। अनावश्यक घूमने वालों को हतोत्साहित करें। मास्क नहीं लगाने वालों एवं गाईडलाईन का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी करें। सोशल डिस्टेंसिंग एवं गाईड लाइन का पालन नहीं करने वाले हाथ ठेला चालको, दुकानदारों, चाट पकोड़ी विक्रय करने वाले व्यवसायियों को शुरू में चेतावनी दें, इसके बाद भी नहीं मानते है तो जुर्माने की कार्रवाई करें। आयुष विभाग इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए त्रिकटु काढ़े का वितरण जारी रखे। साथ ही आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण भी करें। सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय प्रत्येक दुकान के आगे गोला बनवाए। इसी तरह आबादी में लगने वाली बैंकों की शाखाएं भी सोशल डिस्टेंस कायम करने के लिए गोले बनवाए, टोकन सिस्टम लागू करें।
      इस मौके पर कलेक्टर श्री जैन ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में अपनाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही कलेक्टर ने बताया कि जिले में प्रथम संपर्क वालों, सर्वे में लक्षण परिलक्षित होने वालो के ज्यादा सेम्पल लेने के कारण संख्या बढ़ी है। उन्होंने बताया कि यदि सेम्पल नहीं लिए जाते तो इन पॉजिटिव लोगो द्वारा और भी लोगो को संक्रमित करने की संभावना बढ़ जाती। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों के उपचार के लिए रणनीति बनाई गई है जिसके तहत लक्षण दिखने वाले मरीजों को आईसोलेशन में एवं जिन मरीजों में लक्षण नहीं दिख रहे है उन्हें कोविड केयर सेन्टर में रखा जा रहा है। जिले में अब तक 223 पॉजिटिव मरीज मिले है, जिनमें से निगेटिव रिपोर्ट आने पर 87 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 04 मरीजों की मृत्यु हुई है। कलेक्टर ने बताया कि शाजापुर एवं शुजालपुर में कुल 13 कोविड केयर सेंटर बनाए गए है जिनकी क्षमता 420 मरीजों को रखने की है। साथ ही ग्रामीणों की सुनवाई के लिए ग्राम पंचायतो से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वार्ता की जा रही है। इस अवसर पर श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री भीमावद ने भी अपने विचार रखे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.