कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर आज शनिवार को नौ व्यक्तियों को डिस्चार्ज की गया है। इनमें से पाँच व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से और चार व्यक्तियों को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किया गया है। मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों में दीक्षित कॉलोनी चुंगी नाका दीनदयाल वार्ड निवासी 33 वर्षीय पुरुष, इंदिरा गांधी वार्ड गढ़ा निवासी 53 वर्षीय पुरूष, भारतीय खादी भण्डार बड़ाफुहारा निवासी 57 वर्ष का पुरुष और 28 वर्ष का युवक एवं कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर दूसरी गम्भीर बीमारियों के ईलाज के लिये मेडिकल कॉलेज के एमआइसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया आदर्श नगर ग्वारीघाट निवासी 57 वर्षीय पुरुष शामिल है। वहीं कोरोना से स्वस्थ होने पर जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों में आनन्द भवन कंचनपुर निवासी 15 वर्ष का बालक, गुलजार होटल के हाउस कीपिंग स्टॉफ के दो सदस्य 23 वर्ष एवं 28 वर्षीय स्टॉफ एवं उड़िया मोहल्ला छोटी ओमती निवासी 8 वर्ष की बालिका शामिल है।
कोरोना से स्वस्थ होने पर नौ व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज - जबलपुर
Saturday, July 18, 2020
0
Tags