कलेक्टर भोपाल श्री लवानिया ने सभी एसडीएम को दिये निर्देश
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने धारा 144 अंतर्गत आदेश के पालन में सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वह कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों को बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाएं एवं कोविड-19 में जारी एसओपी का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों, प्रतिष्ठानों और मास्क नहीं पहनने वाले नागरिकों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है की वह भी कोविड-19 में जारी एसओपी का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान में तत्परता दिखाएँ। शहर भर में जन जागरूकता अभियान चलाएं।
कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों और अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जांच के दायरे को बढ़ाएं। प्रतिदिन दुकानदारों, प्रतिष्ठानों की जांच करते हुए कोविड-19 में जारी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए दंड भी अधिरोपित करें। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि कंटेनमेंट एरिया से भी आम नागरिक आवाजाही कर रहे हैं, जिसे पुलिस प्रशासन बैरिकेडिंग कर रोकें।