कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने बताया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जिले के पचमढ़ी में 16 जुलाई से 25 जुलाई तक नागद्वारी मेला आयोजन को स्थगित किया गया है। कलेक्टर ने बताया है कि नागद्वारी मेले में प्रदेश के बैतूल, हरदा, बालाघाट, नरसिंहपुर, रायसेन, सीहोर, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा व महाराष्ट्र राज्य के जिले जैसे नागपुर, अमरावती, वर्धा, पुणे, जलगांव,अकोला सहित अन्य जिलो से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुगण नागद्वारी मंदिर में दर्शन हेतु आते है। वर्तमान में जिले में धारा 144 लागू है तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत इस वर्ष नागद्वारी मेला को स्थगित रखे जाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर ने पत्र के माध्यम से संबंधित जिलो के कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने जिले में संचार माध्यमोध्सोशल मीडिया के माध्यम नागद्वारी मेला बंद रहने की सूचना का प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करे ताकि श्रद्धालुजन नागद्वारी मेले के लिए प्रस्थान न करे और उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत नागद्वारी मेला स्थगित - होशंगाबाद
Wednesday, July 15, 2020
0
Tags