Type Here to Get Search Results !

कोरोना के भेष में लोगों को दे रहे हैं मास्क लगाने की समझाइश "कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान"

बैरसिया में एसडीएम ने दुकानें सील कराई












   कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देशन पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस साझा पहल में जिला प्रशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना, आवाज और यूनिसेफ इस अभियान में कोरोना जागरूकता के लिए संयुक्त रूप से अभियान में जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही जन जागरूकता के लिए वाहन भी चलाया जा रहा है।
    आज रोको टोको अभियान अंतर्गत टीम जेके रोड तिराहा से इंद्रपुरी,पिपलानी पेट्रोल पंप, रत्नागिरी चौराहा,आनंद नगर तिराहा एवम् बिजली कॉलोनी में आम जनों को समझाइश् दी गयी और स्लम बस्तियों में निशुल्क कपड़े के बार बार उपयोग किए जाने वाले मास्क बांटे, महिला स्व सहायता समूह से लिए गए कपड़े के मास्क का वितरण  जरूरतमंद लोगों को निशुल्क किया गया , साथ ही समझाया की कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरते, सर्दी खांसी और बुखार होने पर तुरंत ही पास के फीवर क्लीनिक में जाए यहां कोरोना संक्रमण की जांच निशुल्क की जा रही है।

   चाइल्ड लाइन टीम द्वारा टीन शेड बस्ती में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिस में बस्ती के लोगोऔर बच्चो को कोविद्-19 के विषय पर जागरूक किया और 1098 चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी दी। साथ ही लोगो को मास्क के महत्व के में बताया और मास्क बाटे गए। वही निर्भया ग्रुप द्वारा आज रोको टोको अभियान के तहत सूरज नगर में आमजन को जागरूक किया गया।





   एसडीएम  श्री राजीव नंदन ने बैरसिया में सीएमओ और नायब तहसीलदार के साथ मार्केट का निरीक्षण किया और की दुकानों को मास्क नहीं लगाने और एस ओ पी का पालन नहीं करने पर और धारा 144 का उल्लंघन करते पाए जाने पर दुकानों को सील किया गया।

     शहर में अभियान के अन्तर्गत विशेष रूप से हाथ धुलाई, मास्क लगाने, भौतिक दूरी रखने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, हाथ न मिलाने, फीवर क्लिनिक आदि को लेकर जागरूक किया गया। इस अभियान में विशेष रूप से कोरोना समय में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े संदेशों के माध्यम से भी जनसामान्य को अवगत कराया जा रहा है। सार्थक लाईट एप और आरोग्य सेतु एप को भी डाउनलोड कराया जा रहा है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.