12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर..., विषय विशेषज्ञों से मिलेगा जिज्ञासाओं का समाधान
कक्षा बारहवीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय के द्वारा "कॉलेज चले हम" विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। 11 जुलाई 2020, को आयोजित होने वाले इस वेबीनार में महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञों द्वारा बारहवीं की परीक्षा के पश्चात आगे की पढ़ाई हेतु कॉलेज में प्रवेश लेने से संबंधित सभी सूचनाएं दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त श्री वैष्णव महाविद्यालय द्वारा पाठ्यक्रम के साथ-साथ परीक्षा परिणाम और कंपनियों में प्लेसमेंट, खेलकूद, एनएसएस, अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाएं एवं व्यक्तित्व विकास हेतु प्रशिक्षण और विद्यार्थियों की समस्त जिज्ञासाओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी भाग ले सकते हैं।
श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने बताया कि, बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी इसकी समस्त जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं। वेबसाइट में वेबीनार से जुड़ी जानकारी लेकर अपना पंजीयन भी करा सकते हैं।