अभियान की सफलता के लिए बनाए गए थे 240 दल |
सीहोर ----- |
1 जुलाई से 15 जुलाई तक संचालित किल कोरोना अभियान में स्वास्थ्य विभाग के शहरी एवं ग्राम स्तरीय अमले द्वारा 14 लाख 80 हजार 278 व्यक्तियों के घरों तक पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। गई। अभियान की सफलता के लिए ग्राम एवं शहरी स्तर पर 240 स्वास्थ्य सर्वे दल बनाए गए थे जिसमें ग्रामीण स्तर पर 211 तथा शहरी स्तर पर 29 दल बनाए गए थे। किल कोरोना अभियान के दौरान फीवर क्लीनिक में रेफर किए गए 758 व्यक्तियों की कोराना जांच सैम्पल कराए गए जिसमे से 20 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा 2 लाख 72 हजार 76 घरों का सर्वे किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के करीब 12 लाख 18 हजार 51 व्यक्तियों तथा शहरी क्षेत्र में तकरीबन 2 लाख 62 हजार 227 व्यक्तियों से संपर्क कर किल कोरोना अभियान के अंतर्गत उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई। अभियान के दौरान 2 लाख 72 हजार 76 घरों का सर्वे किया गया। इस दौरान डेंगू,मलेरिया, कोविड-19 एवं अभियान के लिए चिन्हित बीमारियों से संबंधित करीब 1353 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया था जिसमें मलेरिया लक्षण से संबंधित व्यक्ति, कोविड-19 संदिग्ध व्यक्ति तथा अभियान के दौरान चिन्हित की गई बीमारियों के व्यक्ति शामिल थे।
अभियान के दौरान खांसी,सांस लेने में तकलीफ के साथ-साथ बुखार,गले में खराश अथवा दर्द से संबंधित व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्र की गई तथा अभियान की शुरूआत से पूर्व 7 दिवसों में किसी प्रकार की यात्रा या किसी कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति से संपर्क की जानकारी भी सर्वे दलों द्वारा प्राप्त की गई। मलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत बुखार के साथ यदि कंपकंपी सिरदर्द, उल्टी कमजोरी, चक्क्र आना तथा पसीना आकर बुखार उतर जाना जैसे प्रारंभिक लक्षण पाए जाने पर रैपिड डायग्नोस्टिक किट से जांच तथा मलेरिया पाजिटिव पाए जाने पर मलेरिया के अनुसार उपचार की व्यवस्थाएं भी की गई थी।