Type Here to Get Search Results !

खाद्य वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से करें संचालित : खाद्य मंत्री श्री सिंह

खाद्य मंत्री ने की विभागीय समीक्षा


खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश में खाद्य वितरण प्रणाली को सुचारु रुप से संचालित करें। श्री सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला ने संचालित योजनाओं की विस्तृत जिलेवार जानकारी दी


खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप कोरोना संक्रमण के बावजूद प्रदेश वासियों को खाद्यान्न से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण में लगे अधिकारी मुस्तैदी के साथ अनाज वितरण के कार्य को प्राथमिकता से संचालित करें। वह यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होने पाए।


खाद्य मंत्री ने कहा कि आम नागरिकों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण समय पर हो और अधिकारी स्वयं विभागीय गतिविधियों की सतत मॉनिटरिंग करें। खाद्यान्न सामग्री में किसी प्रकार की मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी


मंत्री श्री सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में इस वर्ष कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 129.34 मेट्रिक टन खाद्यान्न का उपार्जन कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश के किसानों को भी बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत का परिणाम है कि आज प्रदेश में खाद्यान्न का भरपूर भंडारण है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अब यह हमारा दायित्व है कि इसका लाभ प्रदेश के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी मिल सके।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.