खाद्य सुरक्षा विभाग ने सदर, गंज एवं चौपाटी की दुकानों का निरीक्षण किया - बैतूल |
Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Tuesday, July 07, 20200
कलेक्टर श्री राकेश सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा शहर में सदर, गंज एवं चौपाटी के 42 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान दुकानदारों को कोविड-19 एसओपी अनुसार निर्देश दिए गए और उनके पालन को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रूपराम सनोडिया, श्री संदीप पाटिल एवं श्रीमती शशि भारती उपस्थित थे।