Type Here to Get Search Results !

>केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी में कक्षा पहली और कक्षा 11वी विज्ञान संकाय में प्रवेश प्रारम्भ

  केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा पहली और कक्षा 11वी में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। संस्था में कक्षा 1ली की 40 सीटे एवं कक्षा 11वी की गणित अथवा बायोलॉजी विषयों हेतु आवेदन किया जा सकेगा।
    संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री कुन्दन राठौर से प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा पहली की 40 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई से 7 अगस्त को शाम सात बजे तक किये जा सकते है।  मोबाइल एप डाउनलोड कर प्रवेश हेतु इच्छुक कोई भी अभिभावक अपने घर से आवेदन कर सकते हैं। 
    उन्होने बताया कि प्रवेश हेतु नियमानुसार अजा, जजा, पिछड़ा वर्ग, इकलौती बालिका, आर.टी.ई.और दिव्यांगों हेतु आरक्षण रहेगा।  विद्यालय में कक्षा दूसरी से लेकर नवमीं तक कोई स्थान रिक्त न होने से इन कक्षाओं के लिए प्रवेश, प्रक्रिया नहीं होगी। परन्तु कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय में रिक्तियां होने से प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जिसकी जानकारी विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है, अंतिम तिथि 25 जुलाई की शाम 7 बजे तक 11 वीं कक्षा में गणित अथवा बायोलॉजी विषयों हेतु आवेदन किया जा सकेगा।  सभी कक्षाओं हेतु आयु की गणना 31 मार्च 2020 की स्थिति में की जाएगी।
    श्री राठौर ने बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों से अनुरोध है कि वे केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं विद्यालय की वेबसाइट अथवा ऑनलाइन पोर्टल से समस्त जानकारी प्राप्त कर लेंवे, अथवा घर से ही विद्यालय की प्रवेश हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 7566854375,  9993395599 पर सम्पर्क कर प्रवेश सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अत्यावश्यक होने पर विद्यालय आने की स्थिति में आरोग्य सेतु एप अवश्य डाउनलोड कर ही संस्था में आये।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.