Type Here to Get Search Results !

केन्द्रीय विद्यालय अलीराजपुर हेतु प्रवेश प्रक्रिया 20 जुलाई से प्रारंभ

केन्द्रीय विद्यालय अलीराजपुर के प्राचार्य श्री जे.पी. बोहरे ने बताया शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए केन्द्रीय विद्यालय अलीराजपुर में कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 20 जुलाई 2020 समय प्रातः 10 बजे से शुरू होकर दिनांक 7 अगस्त 2020 समय सायं 7 बजे तक किया जा सकेगा। प्रवेश नियमावली एवं अन्य विवरण वेवसाइड https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in के माध्यम से और एंडोइड मोबाइल ऐप से प्राप्त किया जा सकता है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर एवं निम्न से और URL https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/  पर उपलब्ध रहेगा। ऐप डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने के निर्देश उपरोक्त न्त्स् पर उपलब्ध होगे। अभिभावक से अनुरोध है कि वे पोर्टल और मोबाइल ऐप का उपयोग करने से पहले निर्देशों का सावधानी से पालन करें। कक्षा 2 से लेकर कक्षा 5वीं तक प्रवेश हेतु दिनांक 20 जुलाई 2020 समय प्रातः 8 बजे से लेकर दिनांक 7 अगस्त 2020 समय शाम 4 बजे तक पंजीकरण करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया रिक्तयों का विवरण विद्यालय की वेवसाइड https://alirajpur.kvs.ac.in से प्राप्त कर सकते है। प्राचार्य श्री बोहरे ने बताया कक्षा एक से पांच तक पृथक-पृथक 40-40 सीटे रहेगी। प्रवेश संबंधित जानकारी हेतु श्री लोकेश कुमार कुरचानिया 9453142259, श्री अमरजीत कुमार 7888838034 एवं श्री यदुनंदन गौतम 8559810741 से संपर्क कर सकते है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.