कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश जारी |
गुना | |
कस्बा बीनागंज तहसील चांचौड़ा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर संक्रमण के विस्तार को रोकने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पूर्ण लॉक डाउन किया गया था। उक्त कंटेनमेंट क्षेत्र में व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। जिसमें कोई व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया है।
इसे देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम द्वारा उक्त ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण की स्थिति नही होने से जिला कार्यालय द्वारा जारी पूर्व में आदेश को प्रभाव शून्य किया गया है।