Type Here to Get Search Results !

कर्फ्यू के दौरान सेक्टर अधिकारी करेंगे निगरानी

कोविड-19 के कारण नगर निगम मुरैना में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगाया है।


कर्फ्यू के दौरान शहर को 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसमें सेक्टर क्रमांक-1 मुड़िया खेरा के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया और जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा, सेक्टर क्रमांक-2 उत्तमपुरा, रामनगर, काशीपुर, लालौर के लिये पीओ जिला पंचायत श्री तिलक सिंह कुशवाह और सीएमओ श्री रामनिवास शर्मा, सेक्टर क्रमांक-3 तुस्सीपुरा, मनोहर नगर, सुभाषनगर के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे और सहायक आयुक्त श्री शाबिर कौशर, सेक्टर-4 गणेशपुरा, शिकारपुर के लिये डीएसओ श्री बीएस तोमर और डीपीसी श्री बीएल इन्दोलिया, सेक्टर क्रमांक-5ए सिंघल बस्ती, सदर बाजार, पुरानी जीन, सब्जी मंडी दत्तपुरा के लिये तहसीलदार श्री भरत कुमार, कृषि के बीडी नागर रहेंगे। 
    इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक-5बी के लिये राठौर कॉलोनी, संपूर्ण वार्ड क्रमांक 14,15, गंदी पोखर इस्लामपुरा के लिये कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. श्रीवास्तव और जेई एमपीईअी श्री अरविन्द सिकरवार, सेक्टर क्रमांक-6 पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सिद्धनगर, केशव कॉलोनी के लिये आवकारी अधिकारी श्री संजय गुप्ता, एमपीईबी श्री अशोक शर्मा, सेक्टर क्रमांक-7 निवी, अतरसुमा के लिये कार्यपालन यंत्री श्री इन्दर सिंह जादौन, पशु चिकित्सक श्री सुरेश शर्मा, सेक्टर क्रमांक-8 जौरा खुर्द, मुरैनागांव के लिये एसएलआर श्री हर्षाना, कार्यपालन यंत्री श्री एमडी अहिरवार, सेक्टर क्रमांक-9 विक्रमनगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, प्रेमनगर के लिये ईई श्री आरएन करैया, नगर निगम श्री रहीम चौहान, सेक्टर क्रमांक-10 छौदा, डोमपुरा, लश्करीपुरा, ल्होरीपुरा के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री सिरोमन सिंह कुशवाह, एपीओ श्री पुष्पेन्द्र जादौन, सेक्टर क्रमांक-11 गोपालपुरा, आमपुरा, गांधी कॉलोनी के लिये सीईओ मुरैना श्री यादव, डीडीए श्री पीसी पटेल, सेक्टर क्रमांक-12 संजय कॉलोनी, पीपरीपुरा, तुलसी कॉलोनी, अहमदनगर के लिये एई श्री चतुर्वेदी और श्री नरवरिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह अधिकारी 3 जुलाई से 7 जुलाई तक कर्फ्यू का पालन करायेंगे।
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.