कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज नोडल अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए है कि कंटेनमेंट जोन में उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया जाए। उन्होंने सूचनाएं, साक्ष्य संकलित करने हेतु सीसी कैमरे एवं ड्रोन की भी मदद लेने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि सोशल डिस्टेन्सिग और मास्क पहनने की अनिवार्यतः जारी गाइड लाइन में उल्लेख है अतः पुलिस द्वारा जिन स्थलों पर वाहनों की चेकिंग का कार्य किया जाता है और वाहन चालकों द्वारा यदि मास्क नही पहना है तो उनसे चालान वसूला गया है उन्हें निःशुल्क तथा शेष अन्य को दस-दस रूपए में मास्क मौके पर जागरूकता टीम के सदस्य उपलब्ध कराएंगे। ततसंबंध में नोडल अधिकारी को संबंधितों से समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि आधार केन्द्र, बिजली बिलो को जमा करने अथवा बैंको से लेन-देन के लिए अधिकांश लोग इकट्ठे हो जाते है। जिस कारण सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन नही तरीको से नही हो पाता है उपरोक्त कार्यो के लिए वॉलिटियर्स प्रभारी श्री विजय श्रीवास्तव को जबावदेंही सौंपी गई है।
कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में संबंधित एरिया के शासकीय कर्मचारियों को वॉलिटियर्स के कार्यो की जबावदेंही सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सतत निगरानी रखी जाए। आने और जाने का एक ही रास्ता पूर्वानुसार निर्धारित रहें। जोन के अन्दर जाने वाले सभी की जानकारियां संधारित पंजी में अंकित की जाए। इसी प्रकार की प्रक्रिया बाहर जाने वालो के लिए मान्य हो।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बासौदा, कुरवाई, सिरोंज, लटेरी में शीघ्र ही कोविड केयर सेन्टर संचालन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो के लिए संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेन्टर शुरू होने से पहले बुनियादी आवश्यकताओं की तमाम पूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। जिले के ऐसे दानदाता जो कोविड केयर सेन्टर हेतु सामग्री दान करना चाहते है से सम्पर्क करने हेतु सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक एवं एमएमयू टीम के समन्वय अधिकारी डॉ पीके मिश्रा को अधिकृत किया गया है।
कलेक्टर डॉ जैन ने शमशाबाद में भी कोविड केयर सेन्टर के संचालन हेतु जगह चिन्हित करने हेतु अधिकारियो को जबावदेंही सौंपी है। उन्होंने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों के द्वारा मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कराया जा रहा है की नहीं कि अप्रत्यक्ष रूप से निगरानी के लिए पृथक से वीडियो बनाने हेतु दल गठित करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर डॉ जैन ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण को रोकने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम के आयोजन पर बल देते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटक तथा चलित कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश प्रसारित करने का कार्य किया जाए। नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सामान्य जागरूकता कार्यक्रमों के लिए तीन चार दलों को तैयार करने हेतु श्रीमती दीप्ति शुक्ला को अधिकृत किया गया है।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने पूर्व उल्लेखित कोविड केयर सेन्टरों के संचालन प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो पर बल देते हुए कहा कि पलंग गद्दा चादर, तकिया की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु जिला संयोजक को अधिकृत किया गया है। उन्होंने कोविड केयर सेन्टरों के लिए आवश्यक लाण्ड्री की व्यवस्था सिरोंज में संचालित करने के निर्देश दिए है ताकि आस-पास के कोविड केयर सेन्टरों को भी इसका लाभ मिल सकें।
कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा, समस्त नोडल अधिकारी मौजूद थे।
कंटेनमेंट जोन में उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें - विदिशा |
Friday, July 24, 2020
0
Tags