निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अविनाश लवानिया और डीआईजी श्री इरशाद वली ने भोपाल के कोलार, बावड़ियां कला, अवधपुरी, शाहपुरा, टीटी नगर और कमला नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में चल रही गतिविधियों और कंटेनमेंट क्षेत्रों की जानकारी ली। शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए मैदानी स्तर पर उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। कलेक्टर ने पूरे भोपाल में कोरोना के विरुद्ध व्यापक स्तर पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आ रहा है कि संक्रमण की रफ्तार तेजी से अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ रही है जिसे रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंटेनमेंट क्षेत्रों में दैनिक वस्तुओं की सप्लाई और अन्य व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिये। डीआईजी शहर श्री वाली ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बैरिकेडिंग कर आवाजाही को पूर्ण रूप से प्रतिबंध करें। अनावश्यक बाहर निकलने और घूमने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें। |