कलेक्टर ने की समय सीमा वाले विभागीय पत्रों की समीक्षा |
रायसेन | |
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रति सप्ताह चलने वाली टीएल मीटिंग लॉकडाउन के बाद पुनः शुरू हो गई है। मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए महत्वपूर्ण विभागों के जिला अधिकारियों को बुलाया गया। बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में निर्माण कार्यो, विभागीय गतिविधियों और लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र कार्ययोजना बनाने के निर्देश ई पीएचई श्री आरके सिंह को दिए। शहरी अशिक्षित कामगारों के पंजीयन की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कामगारों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए जिससे कि उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। पीओ डूडा श्री पीके चावला जिले में अब तक आठ हजार से अधिक अशिक्षित कामगारों का पंजीयन हो गया है। बैठक में राजस्व अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री भार्गव ने सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण सहित राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। वनाधिकार पट्टा दावा प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उन्होंने प्रकरणों के निराकरण के लिए शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने शीतकेन्द्र की स्थापना के लिए जमीन आवंटन की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने भुगतान के लिए शेष किसानों की जानकारी लेते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी को संबंधित किसानों को शीघ्र राशि भुगतान किए जाने के निर्देश दिए। जिले में खाद की उपलब्धता तथा वितरण की जानकारी लेते हुए उप संचालक कृषि तथा डीएमओ को निर्देश दिए कि किसानों को खाद लेने के लिए अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए। आगामी सांची विधानसभा उप निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सांची विधानसभा क्षेत्र में 326 मतदान केन्द्र है। मतदाताओं की संख्या 1000 से अधिक होने पर मतदान केन्द्र परिसर में अतिरिक्त मतदान केन्द्र बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों के गठन के लिए शीघ्र डाटा एकत्रित किए जाने के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा ने संबंधित विभागों तथा एलडीएम को विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद खान सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। |