ग्राम पंचायत भवनों का किया अवलोकन
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आज राजगढ़ जनपद पंचायत के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर ग्राम पंचायत भवनों का अवलोकन किया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर श्री आशिष सांगवान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री महावीर जाटव, सहायक यंत्री जनपद पंचायत साथ थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान ग्राम बरखेड़ा, करेड़ी, खजुरी, घोड़ाखेड़ा, लिम्बोदा और धनवास कलां ग्राम का भ्रमण कर पंचायत भवनो का अवलोकन किया। ग्राम बरखेड़ा में पंचायत भवन के अवलोकन के दौरान उन्होने पुराने पंचायत भवन को दुरूस्त करवा कर उसे विश्राम गृह के रूप में उपयोग लाने के निर्देश दिए। साथ ही स्व-सहायता समूह की बैठकों का आयोजन ग्राम पंचायत के भवन में ही कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होने बरखेड़ा स्वास्थ्य केन्द्र और आंगनवाड़ी केन्द्र का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र के सामने पानी की टंकी को तुरन्त ही सफाई करने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए। स्वास्थ्य केन्द्र बंद पाये जाने पर नोटिस देने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होने करेड़ी ग्राम पंचायत भवन का अवलोकन किया तथा भवन में विश्राम गृह की व्यवस्था करने, हाल में पुस्तकालय खोलने के निर्देश दिए। साथ ही भवन के पास अनावश्यक लटके तारो को हटाने के लिए भी निर्देशित किया। खजुरी ग्राम पंचायत भवन के अवलोकन के दौरान पंचायत भवन का बोर्ड स्वाच्छ और सुन्दर अक्षरों में लिखवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने घोड़ाखेड़ा पंचायत भवन के अवलोकन के दौरान बाउड्रीवाल और खेल मैदान बनाने की मांग पर सी.ई.ओ. जनपद पंचायत को सी.पी.डब्ल्यू. के अन्तर्गत बाउड्रीवाल और खेल मैदान बनाने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद उन्होने ग्राम लिम्बोदा और तंवर वार्ड क्षेत्र के ग्राम के धनवांस कला के पंचायत भवनों का जायजा लिया तथा भवनो में पेंट आदि सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।