शुक्रवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कोरोना के संबंध में जिले के निजी चिकित्सकों की बैठक ली। कलेकट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. निगम, सिविल सर्जन डॅ. यशवंत वर्मा सहित अन्य निजी चिकित्सक भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति एवं प्रमुख कारकों की जानकारी दी। उन्होने प्राईवेट डॉक्टर्स को अपने स्तर से कोरोना संबंधित केस देखने व उनका उपचार करने के लिये प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होने अन्य रोगों के रोगियों को भी सुविधायें पूर्ण स्तर पर उपलब्ध कराने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिये जांच की उपलब्ध सुविधायें उनकी उपलब्धता अनुसार दी जायें। यदि चिकित्सालय में कोई रोगी देखा भी जाता है, तो सैनीटाईजेशन के साथ संपर्कों को क्वारेन्टाईन तुरंत कराया जायेगा। आवश्यक संपर्कों की जांच कराई जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी चिकित्सक समस्त आवश्यक जांच एवं संक्रमण नियंत्रण सामग्री रखें। ताकि वे स्वयं भी सुरक्षित रहकर रोगियों को सुरक्षित रख सकें।
इस अवसर पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अशोक चौदहा, नर्सिंग होम एसोसिएशन से डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. दीपक सक्सेना, डॉ. वाय. सुब्बा राव, डॉ. उमा निगम, डॉ. जरीश व पूनम बाजाज, डॉ. नीरेश जैन, डॉ. अनुराग खरे, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. मनीष गट्टानी, डॉ. धमेन्द्र मखीजानी, डॉ. कमल नयन लहरिया, डॉ. नवीन कर्ण, डॉ. राजेश बत्रा, डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. राजीव बाजा, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. विकास गुप्ता भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ली कोरोना के संबंध में निजी डॉक्टर्स की बैठक - कटनी
Saturday, July 18, 2020
0
Tags