
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आज ग्राम पंचायत पीपलबे, खुरी लोधीपुरा, बरखेड़ा, और बेड़ावे ग्रामों का भ्रमण कर पंचायत भवनों में चल रहे दुरस्तीकरण, पुताई आदि कार्यो का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने पीपलबे पंचायत भवनों के अवलोकन के दौरान पुराने पंचायत भवन में पुताई कार्यो को कराने और सी.डब्ल्यू.एस. के अंतर्गत बाउड्रीवाल बनवाने के निर्देश सी.ई.ओ. जनपद पंचायत को दिये।
श्री सिंह ने समीपस्थ संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया। तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता से किल कोरोना अभियान के सर्वे की तथा आंगनवाडी में संचालित गतिविधियों, टीकाकरण, मंगल दिवस, के संबंध में जानकारी ली। उन्होने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मोबाईल में संचालित ऐप को देखा तथा ऐप पोर्टल में बच्चों के वजन, टी.एच.एल. अपडेट करने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होने ग्राम पंचायत भवन खुरी का अवलोकन किया तथा वहां किये गए कार्यो की सराहना की तथा सभी पंचायत में पर्दे लगवाने के निर्देशित किया। लोधीपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच की मांग पर परिसर में लगे ट्रासफार्मर को हटाने के निर्देश दिए। बरखेड़ा ग्राम पंचायत भवन के अवलोकन के दौरान टूटी खिड़की को दुरस्त कराने हेतु निर्देशित दिये तथा ग्राम में पानी की व्यवस्था की जानकारी ली। ग्राम पंचायत भवन बेडावे में अवलोकन के दौरान अच्छे कार्य के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और पंचायत परिसर में बाउड्रीवाल बनाने के निर्देश सी.ई.ओ. जनपद पंचायत ब्यावरा को दिए।
इस अवसर पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री आशिश सांगवान, सहायक कलेक्टर सुश्री निधि सिंह, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत श्री सतीष दत्त शर्मा, एस.ड़ी.ओ. आर.ई.एस. श्री प्रवीण सिंह साथ थे।