इंदौर नगर निगम में 311 एप पोर्टल विद्युत संबंधी प्राप्त शिकायतों के संबंध में की गई समीक्षा के दौरान उपयंत्री कृष्णकांत यादव तथा देवेन्द्र झाला की शिकायतें लंबित पाई जाने पर तीन दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश जारी किये गये हैं। साथ ही समीक्षा के दौरान प्रवीण सिंह मस्टर उपयंत्री की 311 एप पोर्टल पर 108 शिकायतें लंबित पाये जाने पर वेतन राजसात करने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
इसके साथ ही स्ट्रीट लाईट अपरान्ह भी चालू रहने व रहवासियों की शिकायत के पश्चात भी स्ट्रीट लाईट चालू रहने की शिकायत पर झोन 8 वार्ड 35 में कार्यरत विद्युत निरीक्षक माधव सिंह सिकरवार का भी तीन दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश जारी किये गये। यह कार्यवाही नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा की गई।
ज्ञात हो कि 14 जुलाई 2020 को 311 एप पोर्टल विद्युत संबंधी प्राप्त शिकायतों कि गई समीक्षा के दौरान उपयंत्री, कृष्णकांत यादव तथा देवेन्द्र झाला की शिकायतें लंबित पाई गई। जबकि इस संबंध में इन्हें 7 जुलाई 2020 को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। समक्ष में भी 311 एप पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को समयावधि में निराकृत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, किंतु फिर भी निर्देशों का पालन नही करने व शिकायतों का समयावधि में निराकरण नही करने पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा 02 उपयंत्री/मस्टर उपयंत्री कृष्णकांत यादव, देवेन्द्र झाला के माह जुलाई 2020 के वेतन में से 03 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये गये। इसके साथ ही विद्युत विभाग में मस्टर उपयंत्री प्रवीण सिंह कि 311 एप पोर्टल पर विद्युत संबंधी प्राप्त शिकायतो कि गई समीक्षा के दौरान झोन की 108 शिकायते लंबित पाई गई व इस संबंध में अपर आयुक्त के माध्यम से पूर्व में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए, पोर्टल पर दर्ज शिकायतो को समयावधि में निराकृत किये जाने के निर्देश दिये गये थे। साथ ही शिकायतो के निराकरण हेतु समय-समय पर वरिष्ठ स्तर से दिये जा रहे दिशा-निर्देशो को नजर अंदाज करने व अव्हेलना व कार्य में लापरवाही करने पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा मस्टर उपंयत्री प्रवीण सिंह को जुलाई माह के वेतन मे से 03 दिवस का वेतन राजसात करने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
विदित हो कि 10 जुलाई 2020 को जल संसाधन मंत्री द्वारा वार्ड 35 का निगम के अधिकारियों के साथ किये गये भ्रमण के दौरान रविदासपुरा मेनरोड की स्ट्रीट लाईट अपरान्ह में भी चालू पाई गई। विद्युत निरीक्षक माधवसिंह सिकरवार द्वारा वार्ड में नियमित रूप से भ्रमण/निरीक्षण नही किये जाने व कार्य में लापरवाही करने पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा झोन 8 वार्ड 35 में कार्यरत विद्युत निरीक्षक माधव सिंह सिकरवार के माह जुलाई 2020 के वेतन में से 03 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये गये।
कार्य में लापरवाही करने पर उपयंत्रियों तथा विद्युत निरीक्षक का वेतन राजसात
Saturday, July 18, 2020
0
Tags