जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में न्यायिक अधिकारियों की सहायता से ऑन लाइन जिटसी मीट एप के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं के लिए ऑन लाइन दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार 20 जुलाई से शुरू हुआ है। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण मंगलवार 21 जुलाई को आयोजित किया गया है के संबंध में अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रशांत कुमार ने बताया कि द्वितीय सत्र के प्रशिक्षण में विशेष न्यायाधीश श्रीमती माया विश्वलाल द्वारा आपराधिक विचारण साक्ष्य विधान 1872 की धाराओं के प्रायोज्यता, दस्तावेंजो को प्रदर्श अंकन, प्रतिपरीक्षण एवं मुख्य परीक्षण तथा पुनः परीक्षण की विधि एवं सावधानियों एवं आवश्यकता पर जानकारी दी जाएगी। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी द्वारा अभियुक्त परीक्षण की विधि एवं सावधानी, प्रतिरक्षा साक्ष्य की आवश्यकता, दप्रस की धारा 311, 315 अंतिम तर्क तथा लिखित तर्क की आवश्यकता पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.