प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिला को उपलब्ध होंगे टीके
टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिला को सभी टीके उपलब्ध करवाने के लिए जिले के सभी शहरी वार्ड कार्यालयों में टीकाकरण की सेवा शुरू की गई है। जहाँ माह के पहले मंगलवार को सभी वार्ड कार्यालयों में एएनएम द्वारा टीकाकरण किया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर कमलेश अहिरवार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को उप. स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में उप. स्वास्थ्य केंद्र स्तर की संस्थाएं संचालित नहीं होने से वार्ड कार्यालयों में टीकाकरण की सेवाएं प्रारंभ की गई है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास और नगर निगम के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है। प्रथम मंगलवार के अवसर पर प्रत्येक वार्ड कार्यालय में टीकाकरण सेवा प्रदान की जा रही है। जिसके तहत एएनएम द्वारा प्रत्येक वार्ड कार्यालय में उपस्थित होकर बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जा रहा है। भोपाल जिले में प्रतिवर्ष 55,000 शिशुओं का टीकाकरण किया जाता है। |