नवागत कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण |
अशोकनगर ----- |
जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और अधिक बेहतर हो। साथ ही चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सभी आवश्यक सुविधा मुहैया हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के निर्देश नवागत कलेक्टर श्री अभय कुमार वर्मा ने शनिवार को जिला चिकित्सालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ.हिमांशु शर्मा को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो आयुष्मान कक्ष,जनरल ओपीडी कक्ष,मन कक्ष,मेडिसन कक्ष,दंत मुख चिकित्सा कक्ष,एक्सरे कक्ष,शिशु रोग कक्ष,इंजेक्शन रूम,परामर्श केन्द्र,स्टॉक रूम,आईसीयू कक्ष का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय के सभी वार्डो में साफ सफाई एवं विद्युत व्यवस्था बढाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने डेंटल चिकित्सक द्वारा डेंटल चेयर एवं अन्य उपकरण की व्यवस्था करने के संबंध में बताए जाने पर उपकरण क्रय करने हेतु सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने भोजन वितरण करने वाले से मीनू अनुसार प्रदाय किये जा रहे भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि नास्ते में पोहा,दूध एवं बिस्कुल तथा भोजन में दाल,सब्जी एवं रोटी का वितरण किया जाता है।
नवागत कलेक्टर श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बात करते हुए पूछा कि जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं सहित दवाईयां एवं खाना उपलब्ध हो रहा है या नही। आईसीयू कक्ष में भर्ती मरीज ग्राम पारसौल के धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि दवाईयां नि:शुल्क हो रही है। साथ ही समय पर नाश्ता एवं खाना भी मिल रहा है। चिकित्सकों द्वारा पर्याप्त इलाज किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला चिकित्सालय के संबंध में सिविल सर्जन डॉ.हिमांशु शर्मा से जानकारी प्राप्त की। उन्होनें बताया कि जिला चिकित्सालय में 02 एम्बुलेंस चालू हालत में है। जिला चिकित्सालय में 01 वेंटीलेटर उपलब्ध है। कोविड-19 हेतु जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन सेंटर तथा तुलसी सरोवर के पास एएनएम सेंटर को क्वांरटीन सेंटर बनाया गया है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,सिविल सर्जन डॉ.हिमांशु शर्मा,एसडीएम श्री सुरेश जादव,तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी साथ थे।