प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री श्री अरविन्द सिंह भदौरिया एक दिवसीय प्रवास पर आज प्रथम नगर आगमन पर जिले की सीमा मालनपुर से लेकर भिण्ड जिला मुख्यालय तक उनके समर्थको द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री श्री अरविन्द सिंह भदौरिया का प्रथम आगमन पर पार्टी पदाधिकारियो द्वारा भिण्ड जिले की सीमा मालनपुर, बूटी कुईया, सर्वा, छरेटा, गोहद चौराहा, बिरखडी, गिगरखी, बहुआ, बरहद, मेहगांव-गोरमी तिराहा, मेहगांव-मौ तिराहा, गिर्जोरा, बरोही, जौरी ब्राम्हण तिराहा, ऐतहार रोड तिराहा, सेमरपुरा रोड, पिडोरा, सूर्या होटल, लावन तिराहा, नहर, पुर, दबोहा मोड, त्रिमूति धर्मकाटा, सुभाष तिराहा, रोडबेज बस स्टेण्ड, प्रायवेट बस स्टेण्ड, नगर पालिका, चक्र वाली पुलिया, शास्त्री चौराहा, हास्पीटल रोड, खण्डारोड, परेड चौराहा, अग्रसेन चौराहा, जिला पंचायत रोड, इन्दिरा गांधी चौराहा से लेकर निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड तक अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
जिले में सहकारिता मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया का हुआ अभूतपूर्व स्वागत - भिण्ड
Saturday, July 18, 2020
0
Tags