Type Here to Get Search Results !

जिले के प्रभारी सचिव श्री पोरवाल द्वारा कोविड-19 प्रबंधन की सघन समीक्षा

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये कार्ययोजना तैयार की जाए - श्री पोरवाल
झाबुआ ----- 

जिले के प्रभारी सचिव श्री विवेक पोरवाल ने सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कोविड-19 प्रबंधन की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी सचिव श्री पोरवाल ने इस बैठक में जिले में चिकित्सकों पेरामेडिकल स्टाप की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। श्री पोरवाल ने इस बैठक को सम्बोधित करते हुवे कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिये जिले में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। व्यक्तियों को सर्दी, जुखाम, बुखार होने से जॉच कराने पर पाजिटिव पाए जाने पर उन्हें तत्काल घर पर ही कोरेन्टाईन किया जाए और उसका इलाज भी प्रारम्भ कर दिया जाए। साथ ही सेम्पल की जॉच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर कोरेन्टाईन से मुक्त कर दिया जाए। पाजिटिव केश पाए जाने पर स्थानीय स्तर पर कोरेन्टाईन किया जाना बेहतर होगा। श्री पोरवाल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये कार्ययोजना तैयार करने तथा दवावईयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस बीमारी पर विजय पाने के लिये चुनाव की तैयारियों की भॉंति कार्ययोजना तैयार कर इस चुनौति का डटकर सामना करें। साथ ही कम्युनिकेशन प्लान भी तैयार कर लिया जाए ताकि कहीं पर भी कोरोना वायरस के लक्षण के मरिजों की सूचना प्राप्त होने पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण समय पर हो सकें और इस चुनौति का बेहतर ढं़ग से सामना किया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिये लोगों को घर में रहने, सड़कों पर न घुमने, आपस में न मिलने तथा मास्क का उपयोग करने और सोसलडिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना चाहिये।उन्होंने आर.आर.टी. टीम की टेªनिंग शीघ्र रखी जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अपेक्षा करते हुवे कहा कि इस जिले में अधिकारियों की टीम बहुत अच्छी है निश्चित रूप से इस बीमारी पर विजय प्राप्त कर लेंगे।
    बैठक के प्रारम्भ में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की जानकारी देते हुवे अवगत कराया की जिले में माह मई में 13, जून में 3 तथा जुलाई माह में 68 इस प्रकार अब तक जिले में 84 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। इनमें से 39 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है और 43 व्यक्तियों को उपचार उपरांत छुट्टी कर दी गई है तथा 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। श्री सिपाहा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के लिये किये गये प्रबंध की जानकारी दी। श्री सिपाहा ने प्रभारी सचिव को आश्वस्थ किया कि इस बैठक में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जावेगा और कोरोना वायरस के संक्रमण पर विजय पा ली जावेगी।
    बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सहायक कलेक्टर श्री आकाशसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. बारिया, सिविल सर्जन डॉ. बी.एस. बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.