माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र भोपाल द्वारा वर्ष 2019-20 में आयोजित हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में सीहोर जिले के 3 विद्यार्थियों ने अपना स्थान पक्का किया। सीहोर जिले हाईस्कूल में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या 21316 जिसमें से 21178 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। प्रथम श्रेणी में 8180, द्वितीय श्रेणी में 5410, तृतीय श्रेणी में 76 ने परीक्षा उत्तीर्ण की 2164 छात्र एवं छात्राओं ने पूरक प्राप्त की। सीहोर जिले का 2019-20 का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 64.65 प्रतिशत रहा जोकि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक रहा।
जिले की हाईस्कूल प्रावीण्य सूची में मार्डन पब्लिक स्कूल आष्टा के आयुष कटारिया, सीक्रेट हार्ट स्कूल आष्टा की कु अंजलि पटेल ने सातवां एवं होली एंजल्स हाईस्कूल आष्टा की कु करिश्मा मेवाड़ा ने राज्य स्तरीय सूची में नवां स्थान प्राप्त किया है।
जिले के आष्टा से तीन छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तरीय सूची में बनाया स्थान
Sunday, July 05, 2020
0