भोजन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु जारी किए हैल्पलाइन नम्बर |
ग्वालियर | |
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन ने 14 जुलाई से 21 जुलाई 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया है। इस अवधि में बेघर परिवार, निराश्रित व्यक्तियों को भोजन सामग्री वितरण कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा दो हैल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। जारी किए गए हैल्पलाइन नम्बर 9301101713 एवं 8815848510 पर प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक केवल बेघर परिवार एवं निराश्रित व्यक्ति भोजन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सूचना दे सकते हैं।
प्राप्त सूचना के आधार पर जरूरतमंदों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी श्री राजीव सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ग्वालियर को बनाया गया है।