Type Here to Get Search Results !

जिला प्रशासन ने क्वारेटाइन सेंटर के 19 होटल की लिस्ट जारी की -

कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि जिले का कोई भी व्यक्ति संक्रमित के संपर्क  में  और क्लोज कॉन्ट्रेक्ट या फर्स्ट कॉन्ट्रेक्ट होने  पर सुविधा अनुसार भुगतान करके इन होटलों में क्वारेंटीन हो सकता है। इसके लिए उसे स्वयं  इस राशि का व्यय करना होगा साथ ही इसमें जिला प्रशासन की निगरानी और गाइड लाइन का भी पालन करना होगा। यह सुविधा कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार ले सकता है इसके लिए सम्बन्धित एसडीएम को सूचित करना होगा और होटल का नाम बताना होगा। जिसमे संदिग्ध व्यक्तियों को क्वारेटिन रहना होगा।
    होटल सैंडल वुड कोलार रोड, होटल राधिका पैलेस सर्वधर्म, होटल जलसा होशंगाबाद रोड, होटल ग्रांड रीजेंसी कोलार, हैप्पी स्टे होटल सर्वधर्म ए सेक्टर, होटल राधा माधव कोलार रोड, होटल बम चिक गोविंदपुरा, होटल राजवंश बाईपास करौंद, होटल कमला भवन गोविंदपुरा, होटल पहल रेसीडेंसी गोविंदपुरा, होटल राजहंस रिसॉर्ट आईएसबीटी, होटल गणपति एमपी नगर जोन 2, होटल रेवा रेजेंसी जोन-1, होटल राजहंस रीजेंसी 271 जोन-2 एमपी नगर, होटल सूरज स्टेट हैंगर,  होटल विष्णु विलास न्यू मार्केट, होटल श्री पैलेस मार्केट, होटल मिड सिटी न्यू मार्केट, होटल मिड टाउन न्यू मार्केट शामिल हैं।
    उक्त होटल में एक रूम का प्रतिदिन दर 1000 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक तथा डबल रूम की दर प्रतिदिन 1500 रुपए से 2200 तक निर्धारित की गई है। उक्त होटलों में कुल 400 रूम   है। इन होटलों में ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर की भी व्यवस्था की गई है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.