jअब स्वयं के पक्के मकान में रहेंगी राजबाई (कहानी सच्ची है)
Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Thursday, July 23, 20200
पीएम आवास योजना से राजबाई का पक्के मकान का सपना हो रहा है साकार
प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना खुद का पक्का मकान हो, जिसकी छत के नीचे वह सुख चैन का जीवन गुजार सके। आज गरीब परिवारों एवं कामगारों के लिए स्वयं का मकान बनाना कोई आसान बात नहीं है। स्वयं के पक्के मकान का सपना संजोए ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना वरदान साबित हो रही है। जिले की सुल्तानपुर तहसील के ग्राम शालेगढ़ निवासी राज बाई स्वयं के पक्के मकान का सपना देखा करती थीं, जिसे वह चाह कर भी पूरा नहीं कर पा रही थी। राज बाई बताती है कि कच्चे मकान में बारिश के समय बहुत परेशानी होती है, कहीं से भी पानी टपकने लगता है। वह चाहती थी कि उनके पास स्वयं का पक्का मकान हो, जहां उन्हें बरसात में पानी गिरने और सर्दी में ठंडी हवा का डर ना हो। श्रीमती राज बाई का पक्के मकान का सपना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत साकार हो रहा है। राजबाई के पीएम आवास की दीवारों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और कुछ ही महीनों में उनके सपनों का घर बनकर तैयार हो जाएगा। राजबाई कहती हैं कि केन्द्र तथा राज्य सरकार ने असंभव से लगने वाले उनके पक्के मकान के सपने को साकार कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राही को आवास निर्माण के लिए किस्तों में एक लाख 20 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। जिसमें 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार तथा 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।