बिजली कंपनी अगले माह से रतलाम शहर में भी रेडियो फ्रीक्वैंसी वाले स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है। रेडियो फ्रीक्वैंसी के मीटरों की स्थापना वाला रतलाम शहर मप्र का इंदौर के बाद दूसरा शहर होगा।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने बताया कि कंपनी इंदौर के बाद रतलाम, उज्जैन, देवास, महू, खरगोन में स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है। इसके टेंडर हो चुके है। रतलाम शहर में सबसे पहले स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। रतलाम में नेटवर्क की जांच हो गई है, करीब 100 स्थानों के मोबाइल टावरों से रेडियो फ्रीक्वैंसी स्मार्ट मीटर के राउटर को नेटवर्क मिलेगा। इन राउटर पर स्मार्ट मीटर की गणना व अन्य डाटा आएगा, राउटर से शहर के कंट्रोल रूम एवं इंदौर के मुख्य कंट्रोल रूम सूचना पहुंचेगी। ये सूचनाएं अपने आप सेव होती रहेगी, श्री नरवाल ने बताया कि इंदौर के स्मार्ट मीटर से जहां आपूर्ति व्यवस्था के साथ ही चोरी रोकने एवं राजस्व संग्रहण बढ़ाने में मदद मिली है। वहीं स्मार्ट मीटर की कुंडली भी ऊर्जस एप पर दिखाई दे रही है, इससे उपभोक्ता संतुष्टी का स्तर बढ़ा है। इस तरह की सुविधा अब रतलाम व अन्य चारों शहरों के बिजली उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएगी।
इंदौर के बाद अब अगले माह रतलाम में भी स्मार्ट मीटर
Wednesday, July 29, 2020
0
Tags