अपने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए फीवर क्लीनिकों तक पहुंचे 91 हजार 461 मरीज
इंदौर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों के परीक्षण तथा उनके इलाज के लिए फीवर क्लीनिकों का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है। फीवर क्लीनिकों के प्रति नागरिकों का विश्वास बढ़ा है। नागरिक अब स्वयं ही इन क्लीनिकों तक पहुंचने लगे हैं। अभी तक 91 हजार 461 मरीजों ने इन फीवर क्लीनिकों तक पहुंचकर अपना परीक्षण कराया, सर्दी, खांसी, बुखार होने पर उनका इलाज भी किया गया।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में शहर में 44 फीवर क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। फीवर क्लिनिको के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधा ले चुके व्यक्तियों का आंकड़ा लगभग साढ़े 91 हजार हो गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों को इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोले गए फीवर क्लीनिकों से अब तक 91 हजार 461 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं। फीवर क्लीनिक में आये व्यक्तियों में से 159 मरीजों की सर्दी, खांसी, बुखार तथा श्वांस लेने की दिक्कत वाले (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन) मरीज के रुप में की गई। इसी तरह 2 हजार 833 मरीज सर्दी, खांसी, बुखार (इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस) के मिले। इन सभी का इलाज किया गया।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार फ़ीवर क्लिनिकों का संचालन मई से शुरू किया गया था। रोज़ाना प्रातः 9 बजे से दोपहर चार बजे तक संचालित हो रही इन क्लिनिकों के माध्यम से अब तक कुल 3 हजार 246 मरीज़ों को होम आइसोलेट किया गया है। उल्लेखनीय है कि फीवर क्लीनिकों में अब तक कुल एक हजार 79 डायबिटिक, एक हजार 399 हाइपरटेंशन, 162 सीओपीडी, 73 कार्डियक ऐल्मेंट तथा 5 हजार 879 गर्भवती महिलाएं चिकित्सकीय परामर्श लेने पहुंचे हैं। फीवर क्लिनिकों के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों को भी लगातार अस्पताल रेफ़र किया जा रहा है। जिससे संक्रमण को रोकने में सहायता मिल रही है, साथ ही संबंधित व्यक्तियों को सही समय पर इलाज भी मिल रहा है। अब तक कुल 355 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल रेफर किया गया है तथा 2 हजार 861 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया है। उल्लेखनीय है कि, कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों का पता लगाने तथा उनका सैंपल लेकर सही उपचार कराने में फीवर क्लिनिको की अहम भूमिका है।