इंदौर जिले में 7 जुलाई की सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में 21.86 मिलीमीटर (पौन इंच से अधिक) औसत वर्षा हुई है। इस अवधि में सर्वाधिक 54.50 मिलीमीटर (2 इंच से अधिक वर्षा) देपालपुर क्षेत्र में दर्ज की गई। कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में उपरोक्त अवधि में इंदौर क्षेत्र में 6.80 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 16.90 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 12.60 मिलीमीटर, देपालपुर क्षेत्र में 54.50 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 18.50 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इसे मिलाकर जिले में 01 जून से अब तक 295.57 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। इंदौर तहसील क्षेत्र में 185.20 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 269.35 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 340.80 मिलीमीटर, देपालपुर क्षेत्र में 360 मिलीमीटर और गौतमपुरा क्षेत्र में 322.50 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई हैं। अभी तक जिले में 31.04 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है। |
इंदौर जिले में एक दिन में हुई पौन इंच से अधिक औसत वर्षा
Tuesday, July 07, 2020
0
Tags