मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे भूमिपूजन , मंत्री श्री सिलावट के प्रयास हुये कामयाब
इंदौर जिले सांवेर में लगभग 2400 करोड़ रूपये लागत की महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना जल्द ही मुर्तरूप लेने लगेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान तथा श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस परियोजना का शीघ्र ही भूमिपूजन करेंगे। नर्मदा सिंचाई योजना के नाम से आकार लेने वाली इस योजना के तहत सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 178 ग्रामों को सीधा लाभ मिलेगा। योजना से 64 हजार हेक्टयर रकबे में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस पूर्ण होने पर सांवेर क्षेत्र विकास की नयी इबारत लिखेंगा।
यह जानकारी आज यहां जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने रेसीडेंसी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेश सोनकर, श्री गौरव रणदिवे, श्री उमेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। श्री सिलावट ने इस योजना की मंजूरी के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह योजना सांवेर क्षेत्र के लिये बड़ी सौगात होगी। योजना की मंजूरी से सांवेर क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है। ग्रामीणों को जहां एक और सिंचाई के लिये पानी मिलेगा, वहीं दूसरी और उनकी पेयजल की समस्या समाप्त होगी और भू-जल स्तर पर में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना को स्वीकृत कराने लिये मेरे द्वारा लम्बे समय से प्रयास किये जा रहे थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की दृढ इच्छा शक्ति के चलते यह योजना मंजूर हुई है। उन्होंने बताया कि इस योजना से खरगोन और उज्जैन के अनेक गांव भी लाभान्वित होंगे। नर्मदा नदी ओंकारेश्वर जलाशय से 430 मीटर ऊंचाई तक उद्वहन कर सिंचाई सुविधा के लिये पानी मिलेगा। ग्रामों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिये दबाव युक्त पाईप्ड नहर प्रणाली बनाई जायेगी। परियोजना के लिये कुल 31 क्यूमेक जल उद्वहन किया जायेगा। इसमें 80 हजार हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अतिरिक्त 1.50 क्यूमेक जल पेयजल के लिये तथा 1.50 क्यूमेक जल उद्योगिक उपयोग लिये प्रावधानित है। परियोजना में कुल 0.285 एमएएफ जल का उपयोग होगा। परियोजना की लागत 2358 करोड़ अनुमानित है।
श्री सिलावट ने बताया कि सांवेर क्षेत्र के गांवों में नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना के माध्यम से भी पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 43 गांवों में लगभग 15 हजार हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना इस योजना के अंतर्गत प्रावधानित है। इस योजना के कमाण्ड क्षेत्र में वर्ष 2019-2020 में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना से नगर परिषद क्षेत्र सांवेर में पेयजल हेतु पानी मिलेगा। इसके लिये जल आवंटित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित बैठक में 2358.75 करोड़ की सांवेर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंचाई परियोजना की आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए परियोजना के कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस उपस्थित थे। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट इस योजना के लिये लम्बे समय से प्रयासरत थे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से इस योजना की स्वीकृति के लिये अनुरोध किया था।
यह जानकारी आज यहां जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने रेसीडेंसी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेश सोनकर, श्री गौरव रणदिवे, श्री उमेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। श्री सिलावट ने इस योजना की मंजूरी के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह योजना सांवेर क्षेत्र के लिये बड़ी सौगात होगी। योजना की मंजूरी से सांवेर क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है। ग्रामीणों को जहां एक और सिंचाई के लिये पानी मिलेगा, वहीं दूसरी और उनकी पेयजल की समस्या समाप्त होगी और भू-जल स्तर पर में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना को स्वीकृत कराने लिये मेरे द्वारा लम्बे समय से प्रयास किये जा रहे थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की दृढ इच्छा शक्ति के चलते यह योजना मंजूर हुई है। उन्होंने बताया कि इस योजना से खरगोन और उज्जैन के अनेक गांव भी लाभान्वित होंगे। नर्मदा नदी ओंकारेश्वर जलाशय से 430 मीटर ऊंचाई तक उद्वहन कर सिंचाई सुविधा के लिये पानी मिलेगा। ग्रामों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिये दबाव युक्त पाईप्ड नहर प्रणाली बनाई जायेगी। परियोजना के लिये कुल 31 क्यूमेक जल उद्वहन किया जायेगा। इसमें 80 हजार हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अतिरिक्त 1.50 क्यूमेक जल पेयजल के लिये तथा 1.50 क्यूमेक जल उद्योगिक उपयोग लिये प्रावधानित है। परियोजना में कुल 0.285 एमएएफ जल का उपयोग होगा। परियोजना की लागत 2358 करोड़ अनुमानित है।
श्री सिलावट ने बताया कि सांवेर क्षेत्र के गांवों में नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना के माध्यम से भी पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 43 गांवों में लगभग 15 हजार हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना इस योजना के अंतर्गत प्रावधानित है। इस योजना के कमाण्ड क्षेत्र में वर्ष 2019-2020 में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना से नगर परिषद क्षेत्र सांवेर में पेयजल हेतु पानी मिलेगा। इसके लिये जल आवंटित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित बैठक में 2358.75 करोड़ की सांवेर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंचाई परियोजना की आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए परियोजना के कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस उपस्थित थे। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट इस योजना के लिये लम्बे समय से प्रयासरत थे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से इस योजना की स्वीकृति के लिये अनुरोध किया था।