भोपाल शहर में 30 हज़ार पौधारोपण का लक्ष्य
भोपाल शहर की हरियाली बढ़ाने, ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण कम करने की पहल पर हरा भोपाल-शीतल भोपाल अभियान के तहत आज से शिक्षा विभाग द्वारा हरित पखवाड़े का प्रारंभ किया गया। संयुक्त संचालक श्री आर एस तोमर ने आज ग्राम कुराना एवं दामखेड़ा में पौधरोपण कर इसकी शुरुआत की। इसके तहत 20 जुलाई तक पूरे भोपाल में 30 हज़ार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें स्कूली बच्चों और बालकों को उनके घर के आस-पास ही पौधारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितिन सक्सेना और संयुक्त संचालक श्री राजेश बाथम उपस्थित थे। श्री तोमर ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी "हरा भोपाल-शीतल भोपाल" के अंतर्गत हरित पखवाड़ा 6 जुलाई से 20 जुलाई 2020 तक मनाया जा रहा है। इसके तहत बैरागढ़ ,पुराना भोपाल शहर, मध्य भोपाल, बीएचईएल, अयोध्या बायपास और बैरसिया क्षेत्र के आसपास पौधारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही हरित पखवाड़े के अन्तर्गत पौधरोपण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन जागरूक किया जाएगा कि वे अपने घरों में एवं आसपास पौधारोपण करें। प्राचार्य, पालक-शिक्षक संघ के सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित कर विद्यालय परिसर और सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा। |