हरा-भरा, मेरा देवास अभियान के तहत आज सोमवार को उद्यानिकी विभाग (नर्सरी) देवास में जिला अंत्यावसायी सहकारी विभाग समिति मर्यादित देवास के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के 100 से अधिक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। प्रशिक्षणार्थियों के सर्टिफिकेट वितरण के पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विभिन्न संस्थाओं के प्रशिक्षणार्थी लक्ष्यानुसार आगामी 03 दिवस तक उद्यानिकी विभाग (नर्सरी) देवास में वृक्षारोपण करेंगे। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्रशिक्षणार्थियों/संस्था प्रमुख एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग नीरज सांवलिया, कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी विभाग किरण खराडे, सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग सपना खर्ते चौहान देवास, संस्था प्रमुख एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
हरा-भरा, मेरा देवास अभियान के तहत किया पौधरोपण
Tuesday, July 14, 2020
0
Tags