माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के परिणाम में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में मंडला जिले के 6 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञानज्योति उमावि नैनपुर के सर्वोत्तम द्विवेदी ने 300 में से 299 अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी स्कूल के प्रिंस वंदेवार ने 300 में से 298 अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। इसी स्कूल के याशीन खान ने 300 में से 297 अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान हासिल किया है। भारतज्योति उमावि मंडला के पलक सुखवानी एवं सक्षम पटैल ने 300 में से 296 अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में नवमां स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार भारतज्योति उमावि मंडला के स्नेहा पटैल ने 400 में से 394 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया है। |
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में जिले के 6 विद्यार्थी सम्मिलित -
Sunday, July 05, 2020
0