माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा घोषित हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अशोकनगर जिले के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेरी के छात्र देवांश सोनी ने राज्य की मेरिट सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल परीक्षा में 300 में से 297 अंक प्राप्त कर प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन किया।
देवांश सोनी ने बताया कि माता पिता की प्रेरणा तथा सहयोग तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं साथियों के सहयोग से इस कामयाबी को हासिल किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रावीण्य सूची में सातंवा स्थान मिलने की जानकारी मिलने पर परिवार के सभी सदस्य तथा सार्थी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। देवांश सोनी ने बताया कि वह आगे पढ़ाई पूरी कर साफ्टवेयर डेवलॉपर बनना चाहता हूं।
हाई स्कूल परीक्षा में देवांश सोनी ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया "सफलता की कहानी, कहानी सच्ची है"
Sunday, July 05, 2020
0