दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर सील किये गए दो प्रतिष्ठान, कालाबाजारी करते 2 वाहनों की जप्ती तथा संबंधितों पर एफआईआर----सिवनी
कलेक्टर सिवनी डॉ.राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में किसानों को उचित मूल्य में गुणवत्तापूर्ण बीज खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। विक्रय किये जा रहे खाद बीज की गुणवत्ता एवं मूल्य का निरीक्षक किया जा रहा है।
विगत दिवस अनुविभागीय अधिकारी कृषि लखनादौन एवं सहयोगी दल द्वारा किये गए निरीक्षण में छपारा विकासखंड के चमारीखुर्द में 300 बोरी एवं नांदिया कला में 204 बैग यूरिया का अवैध भंडारण पाया गया। उपरोक्त दोनों प्रतिष्ठानों के पास यूरिया संबंधित कोई भी दस्तावेज न पाए जाने पर कुल 504 बैग यूरिया को प्रतिबंधित कर गोदाम एवं दुकानें सील कर दी गई है तथा संबंधितों को दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु 13 जुलाई 20 तक का समय दिया गया हैं। 13 जुलाई तक दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर संबंधित पर एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।इसी तरह छपारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से यूरिया विक्रय करने वाले ट्रक mp 22 h 0546 एवं ट्रैक्टर mh34l6753 से 240 बोरी यूरिया बरामद कर वाहनों की जप्ती करते हुए संबंधितो पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। अधिकारियों द्वारा कृषि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर विक्रेताओं को पक्का बिल देने बिल देने की समझाइश दी जा रही हैं।