भोपाल : - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा अपराधो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशो के पालन मे पुलिस अधीक्षक उत्तर क्षेत्र मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-4 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में एसडीओपी बैरसिया संभाग सुश्री माणकमणि कुमावत के नेतृत्व मे अपराधो की रोकथाम की जा रही है।
इसी तारात्मय में दिनांक 28.07.2020 को थाना गुनगा के उनि.सुनील भदौरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कटीघाटी हलाली डेम से शराब आने की सूचना है, की सूचना पर हमराह स्टाफ व पंचान को लेकर सूचना की तस्दीक हेतू बताए स्थान पर पहुंचकर छिपकर देखा तो हलाली डेम मे पानी के रास्ते रायसेन की तरफ से एक नाव टार्च की रोषनी मे आ रही थी, जिसमे एक व्यक्ति ने नाव से एक-एक कर सात पेटी शराब की उतारकर झाडियो के पास रखी पुलिस द्वारा पहुंचने पर उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिससे नाम पता पूछा जिसने अपना नाम मुनीम दांगी पिता भैय्यालाल दांगी उम्र 35 साल नि. ग्राम सेमरीकलां का रहना बताया, जो थाने का निगरानी बदमाष है,उक्त पेटियो को खोलकर देखा जिसमे सभी सात पेटियो मे अंग्रेजी एंव देषी शराब कुल 61 लीटर कीमती लगभग 29,670 रू.की जप्त की जाकर आरोपी से शराब रखने संबंधी वैध दस्तावेज चाहे गए जो पेष नही कर सका आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाया जाने आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना लाकर असल अप.क्र. 225/2020 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।
आरोपी मुनीम दांगी पिता भैय्यालाल दांगी उम्र 35 साल नि. ग्राम सेमरीकलां थाना गुनगा का निगरानी बदमाष है। आरोपी के विरूद्व लूट, चोरी, मारपीट, अवैध हथियार एंव अवैध शराब बेचने संबंधी दर्जन भर से अधिक अपराध पंजीबद्व है।
सराहनीय भूमिकाः- परि.उप.पु.अधीक्षक सोनम झरवडे थाना प्रभारी, उनि. सुनील सिंह भदौरिया, प्र.आर.2333 राजवीर सिंह,आर. 299 राजेन्द्र सोलंकी, आर. 2826 भीकम सिंह की धरपकड में महत्वपूर्ण भूमिका रही।