सींगनुपर में कथा के आयोजन में 100 से अधिक लोगों को आमंत्रित करने का मामला,
आयोजन में शामिल एक व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांचौड़ा श्री राजीव समाधिया द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार गत दिनों 10 जुलाई 2020 को पीपल्या के नजदीक सिंगनपुर के पास स्थित मंदिर पर धार्मिक समारोह आयोजन (कथा) में बिना अनुमति 100 अतिथियों को आमंत्रित करने पर हुकुम सिंह मीना पुत्र बंशीलाल मीना के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई गयी है। उक्त आयोजन में शामिल देदला में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। धार्मिक समारोह कथा आयोजक हुकुम सिंह द्वारा उक्त कथा के आयोजन में शामिल व्यक्तियों के सत्यापन में सहयोग नही करने की शिकायत करते हुए हल्का पटवारी निशा चौहान द्वारा कुंभराज थाने में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।