कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सारंगपुर अनुविभाग के अन्तर्गत ग्राम पड़ाना का भी भ्रमण किया। उन्होने ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन तथा बुनकर सहकारी समिति द्वारा संचालित हाथ करघ आदि का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान एन.एम.ए. से केन्द्र में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। आषा कार्यकर्ताओं से किल कोरोना अभियान के विषय में पूछताछ की तथा उनका उत्सह वर्धन करते हुए पूरी गंभीरता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया। उन्होने पंचायत भवन में शासन की योजनाओं हितग्राहियों आदि के नाम लिखवाने के निर्देश पंचायत सचिव को दिये। पंचायत भवन के पास स्थित सामुदायिक भवन को भी दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया। तदुपरान्त उन्होने बुनकर सहकारी समिति की सामान्य कार्यषाला का निरीक्षण किया। तथा बुनकरो से चर्चा की एवं उत्पादन तथा मजदूरी आदि की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होने बुनकर समिति द्वारा संचालित विक्रय स्टोर का निरीक्षण किया तथा वहाँ से हाथ से बनी बेड़ शीट पीलो आदि क्रय किये।
इस मौके पर पुलिस अधिक्षक श्री प्रदीप शर्मा, एस.डी.एम. श्री संदीप अस्थाना, चौकी प्रभारी श्री सहित पत्रकार गण और ग्रामीण जन उपस्थित थे।
ग्राम पड़ाना में स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन बुनकर समिति का किया निरीक्षण - राजगढ़ |
Friday, July 03, 2020
0
Tags