भारत सरकार के द्वारा देश के चयनित जिलों में बड़वानी जिले के प्रवासी मजदूरों के लियें चलाये जा रहे ’’गरीब कल्याण रोजगार अभियान’’ के अन्तर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र बजट्टा फार्म तलुन पर किया गया । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस. के. बड़ोदिया के मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे है ।
डॉ. बड़ोदिया ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत इस केन्द्र द्वारा 16 प्रशिक्षण कार्यक्रम (माह जुलाई-अक्टुबर) विभिन्न विषयों जैसे - समन्वित कृषि प्रणाली, प्रक्षेत्र एवं जैव अपशिष्ट का प्रबंधन, केचुआ खाद उत्पादन तकनीक, दलहनी एवं तिलहनी फसलों का मूल्य संवर्धन, एजोला उत्पादन-हरित खाद एवं सब्जियों की रोपणी उत्पादन तकनीकी, मुर्गीपालन/बकरी पालन/डेयरी इकाई, नर्सरी प्रबंधन, फल/सब्जी उत्पादन, मुर्गीपालन, मशरूम उत्पादन एवं सब्जीयों की रोपणी तैयार करना पर आयोजित किये जा रहे है । इसी के अन्तर्गत तृतीय, तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 से 22 जुलाई तक ’’समन्वित कृषि प्रणाली’’ पर आयोजित किया गया ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नाबार्ड के अधिकारी श्री एस. ए. रामटेके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नाबार्ड की योजनाओं की जानाकारी देते हुए उसकी प्रक्रिया की जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर लीड बैंक, बैकं ऑफ इण्डिया शाखा बड़वानी के अधिकारी श्री राजेश कुमार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लघु, कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण की जानकारी देते हुए उसकी प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी ।
केन्द्र के डॉ. एस. के. बड़ोदिया ने परपरांगत खेती के साथ-साथ मुर्गीपालन, बकरीपालन के व्यवसाय के बारे में, डॉ. डी. के. तिवारी ने केंचुआ खाद उत्पादन इकाई स्थापित करने, श्री रविन्द्र सिकरवार मौसम वैज्ञानिक द्वारा मौसम आधारित खेती करने के बारे में विस्तार से बताया गया ।
गरीब कल्याण रोजगार अभियान अन्तर्गत प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण
Thursday, July 23, 2020
0
Tags