Type Here to Get Search Results !

एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय में रिक्‍त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

सचिव मध्‍यप्रदेश स्‍पेशल एण्‍ड रेसिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय एकलव्‍य विद्यालय आदर्श आवासीय जिला गुना में रिक्‍त सीटों की पूर्ति की जाना है। इस आशय की जानकारी में प्राचार्य एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय ने बताया कि पात्र केवल अनुसूचित जनजाति (सहरिया संवर्ग) के छात्र-छात्राओं से 15 जुलाई 2020 तक आवेदन (MPTAAS पर प्रोफाइल पंजीयन एवं दस्‍तावेज के साथ) प्रात: 10:30 बजे से सायं 04:30 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश की शर्ते यथावथ रहेंगी।
    उन्‍होंने बताया कि संस्‍था में रिक्‍त सीटों में कक्षा 7वीं हेतु 23 छात्रा, 8वीं हेतु 04 छात्रा, 10वीं हेतु 08 छात्र एवं 22 छात्रा, 11वीं हेतु 03 छात्र एवं 02 छात्रा तथा कक्षा 12वीं हेतु 03 छात्र एवं 08 छात्राओं हेतु सीटें रिक्‍त हैं।
    उन्‍होंने बताया कि पिछली कक्षा में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उर्त्‍तीण होना आवश्‍यक है। चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। शिक्षा का माध्‍यम हिंदी है। इच्‍छुक आवेदक अन्‍य जानकारी हेतु कार्यालयीन समय पर संस्‍था में संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय का संपर्क नंबर 9926675308 तथा 7891684302 है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.