म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में जिला न्यायालय दतिया में पंच-ज अभियान के अंतर्गत पौधारोपण का कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा किया गया। इस दौरान जिला न्यायाधीश श्रीमती सुनीता यादव की उपस्थिति में न्यायालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये गये। इस दौरान जिला न्यायाधीश ने सभी न्यायाधीशों को पर्यावरण का महत्व बताया। उन्होने बताया कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के बराबर लाभ देता है। वृक्षों से ऑक्सीजन मिलती है एवं पेड फल एवं छाया देते हैं। उनके पत्ते लकडियॉ आदि सभी सामग्री जन उपयोग के लिये अत्यधिक महत्व की है।
ये होता है पंज-ज अभियान
सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश दतिया श्री दिनेश कुमार खटीक द्वारा बताया गया कि पंज-ज अभियान के तहत जल, जंगल, जमीन जन और जानवर सभी के संतुलित पर्यावरणीय विकास की अवधारणा है। जिसमें प्रकृति के संरक्षण का उपाय और पौधारोपण, भूमि कटाव को रोकना, सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकना, जंगलों को बचाना आदि महत्वपूर्ण कार्यो के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण पर बल दिया गया।
इस अवसर पर विषेष न्यायाधीश श्री के.एम. मिश्र, श्री हितेन्द्र द्विवेदी अपर जिला न्यायाधीश, श्री विजय कुमार शर्मा अपर जिला न्यायाधीश, श्री रविन्द्र कुमार शर्मा अपर जिला न्यायाधीश, श्री ए. के. पाण्डे अपर जिला न्यायाधीश, श्री रोहित सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दतिया सहित अभियोजन अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एक वृक्ष सौ पुत्रों के बराबर लाभ देता है - जिला न्यायाधीश - दतिया
Thursday, July 30, 2020
0
Tags