नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर द्वारा कोरोना वायरस महामारी, मास्क एवं सोशल डिस्टेन्स हेतु प्रेरित करते हुए 5 जून 2020 पर्यावरण दिवस से ग्रामीण क्षेत्र में नेशनल यूथ वॉलेंटियर एवं युवा मंडल पदाधिकारियों के माध्यम से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिला युवा समन्वयक श्री पंकज गोस्वामी ने बताया कि पौधा रोपण कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम जैनाबाद की प्राथमिक शाला में शिक्षक श्री शेख बाबू छात्रावास वार्डन वंदना मास्को, श्री जगदीश चौहान, युवा मंडल अध्यक्ष श्री देव प्रजापति प्रजापति प्रजापति एवं श्री एजाज उल हक अंसारी मौजूद रहे। इसके साथ ही अन्य ग्राम बहादरपुर, पातोंडा, दापोरा, मोरझिरा, घनश्यामपुरा, सिरपुर तथा साईंखेड़ा में भी पौधारोपण किया गया।