निलंबित पुलिसकर्मियों में 2 महिला आरक्षक भी शामिल, पुलिस लाइन गुना से किये गये संबद्ध, पुलिस अधीक्षक श्री नायक की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने बताया कि गुना के जगनपुर चक में नवीन शासकीय आदर्श महाविद्यालय के लिए आवंटित भूमि पर गब्बू पारदी द्वारा अतिकमण कर राजकुमार अहिरवार को खेती हेतु बटाई पर दी गयी थी। इस अतिक्रमण भूमि को मुक्त कराने 14 जुलाई 2020 को राजस्व विभाग द्वारा हटवाये जाने के दौरान श्री राजकुमार अहिरवार एवं उसकी पत्नि द्वारा कीटनाशक पीने के कारण अप्रिय स्थिति निर्मित हुई थी।
इस आशय की जानकारी में पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बताया कि इस दौरान थाना कैंट से उप निरीक्षक श्री अशोक सिंह कुशवाह को पुलिस सहित कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु भेजा गया था। जहां पुलिस द्वारा बल प्रयोग किये जाने के संबंध में वीडियो वायरल हुआ है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग में उनि. श्री अशोक सिंह कुशवाह थाना कैंट, आरक्षक 24 श्री राजेन्द्र शर्मा पुलिस लाइन गुना, आरक्षक 490 श्री पवन यादव पुलिस लाइन गुना, आरक्षक 561 श्री नरेन्द्र रावत पुलिस लाइन गुना, महिला आरक्षक 946 नीतू यादव पुलिस लाइन गुना तथा महिला आरक्षक 849 रानी रघुवंशी पुलिस लाइन गुना संदिग्ध पाये जाने से उन्हें आज 16 जुलाई 2020 को दोपहर पूर्व निलंबित किया जाकर पुलिस लाइन गुना संबद्ध किया गया है।
उन्होंने जारी आदेश में निलंबित उप निरीक्षक एवं आरक्षकों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए हैं। निलंबित अधिकारी-कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी।