कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने धार शहर के मकान नंबर 83, हटवाड़ा, गुरुद्वारे के सामने, मकान नंबर 6, मारूतिपुरा, मकान नंबर 82, लाड़गली तथा जनपद पंचायत गंधवानी अंतर्गत शासकीय राशन के दुकान के पास, सदर बाजार, ग्राम गंधवानी, डही के मकान नंबर 7, सुराणी रोड़, वार्ड नंबर 10, धामनोद में जमात खाना के पास, नारायण बस्ती, वार्ड नंबर 13, मलंग बाबा मंदिर के पास, बिखरोन रोड, वार्ड नंबर 1 को Epicenter घोषित करते हुये इस क्षेत्र की परिधी में आने वाले क्षेत्र मकान नंबर 80 से 85 तक हटवाड़ा, गुरूद्वारे के सामने, मकान नंबर 5 से 7 तक मारूतिपुरा, मकान नंबर 80 से 83 तक लाड़गली तथा जनपद पंचायत गंधवानी अंतर्गत शासकीय राशन के दुकान वाली गली, सदर बाजार, ग्राम गंधवानी, डही के मकान नंबर 4 से 10 तक, सुराणी रोड़, वार्ड नंबर 10, तथा धामनोद के जमात खाना वाली गली, नारायण बस्ती वार्ड नंबर 13, मलंगबाबा मंदिर की गली बिखरोन रोड वार्ड नंबर 1 को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका, धार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत गंधवानी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद, डही तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद, धामनोद को निर्देश दिए है कि कंटेनमेंट ऐरिया के सम्पूर्ण क्षेत्र का सेनेटाईजेशन प्रतिदिवस दिन में तीन बार किया जाए। साथ ही साफ-सफाई, जल व्यवस्था कंटेनमेंट एरिया में अत्यावश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु अपने अधिनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर अवगत कराए।
ड्यूटी लगाने के निर्देश
Sunday, July 12, 2020
0
Tags