अपर संचालक, स्वास्थ्य डॉ. वीणा सिन्हा 8 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11 बजे के मध्य सजीव फोन इन कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के बचाव पर आँगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, एवं ए.एन.एम. से चर्चा कर उनके प्रश्नों का जवाब देंगी। इस फोन इन कार्यक्रम में संचालक, महिला-बाल विकास श्रीमती स्वाती मीणा नायक भी प्रश्नों का जवाब देंगी। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से प्रसारित होगा। लाइव फोन इन कार्यक्रम में 0755-2600902 अथवा 0755-2660903 पर डायल कर अपने प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
डॉ. वीणा सिन्हा 8 जुलाई को आँगनवाड़ी, आशा एवं ए.एन.एम. से करेंगी सीधी बात
Tuesday, July 07, 2020
0
Tags