विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री गोपाल सिंह वर्मा ने अनुविभाग क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई मृत्यु के दो प्रकरणों में आरबीसी के प्रावधानो के तहत क्रमशः चार-चार लाख रूपए की सहायता निकटतम वारिश को जारी कर दी है।
एसडीएम श्री वर्मा के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्राम सगोदा के अमान सिंह एवं ग्राम मूंगोद के खिलान सिंह की मृत्यु आकाशीय बिजली से हो जाने के कारण तहसीलदार के पालन प्रतिवेदन पर मध्यप्रदेश राज्य पुस्तक परिपथ 6(4) की कंडिका पांच के अंतर्गत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है तदानुसार मृतक अमान सिंह की पत्नि श्रीमती रेवाबाई एवं मृतक खिलान सिंह की पत्नि श्रीमती सुनीता बाई को आर्थिक मदद जारी की गई है।
दो प्रकरणों में चार-चार लाख रूपए की मदद जारी
Thursday, July 16, 2020
0
Tags