अलीराजपुर निवासी 11 वर्षीय नन्हें अल्फेज ने पूरे आत्म विश्वास से कोरेाना को हराया। अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 10 दिनों तक भर्ती रहने के दौरान मां की याद आने पर स्टॉफ ने विडियो कॉलिंग पर अल्फेज की उनकी मां से बात कराई। मां ने उसे जल्दी ठीक होने का दिलासा दिलाया। अस्पताल स्टॉफ ने भी अल्फेज को जल्द ठीक होने का हौसला बंधाया। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पूरे आत्म विश्वास से अल्फैज ने जिलेभर के आमजन से सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करने, अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा सेनेटाइजर अथवा साबुन से हाथ साफ करने का संदेश दिया।
डरे नहीं हौसला बनाए रखे, कोरोना को हराया जा सकता है, नन्हें अल्फेज ने दिया संदेश (कोविड-19 सफलता की कहानी)
Tuesday, July 21, 2020
0
Tags